विशेषताएँ
जनसंख्या : 1,469
साक्षरता ( % ) : 65
भाषा : मगही और हिंदी
क्या आप जानते हैं
• हमारा ग्राम कुरौनी उस विधानसभा सीट (बरबीघा) में आता है जिसने बिहार को पहला मुख्यमंत्री दिया है ।
दुर्गा पूजा और इतिहास
कुरौनी गांव में भगवती स्थान मंदिर के समीप दुर्गा स्थान में वर्ष २०१७ में दुर्गा पूजा की शुरुआत ग्रामीणों द्वारा की गई। । जहाँ माँ दुर्गा हर साल माँ सरस्वती , माँ लक्ष्मी, भगवान गणेश तथा भगवान कार्तिके के साथ विराजती हैं | भगवती स्थान बिहार (भारत) के मंदिरों में से एक है, जो शेखपुरा जिले के कुरौनी गांव में स्थित है। यह शेखपुरा से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। भगवती स्थान मंदिर मंदिर १९३६ से पहले स्थापित किया गया था।