विशेषताएँ
जनसंख्या : 1,250
साक्षरता ( % ) : 65
भाषा : मगही और हिंदी
क्या आप जानते हैं
• हमारा ग्राम कुरौनी उस विधानसभा सीट (बरबीघा) में आता है जिसने बिहार को पहला मुख्यमंत्री दिया है ।

भगवती स्थान मंदिर परिसर में आपका स्वागत है!
भगवती स्थान मंदिर माँ भगवती को समर्पित हैं जहां माँ भगवती अपने सात बहनो के साथ विराजमान हैं! इस परिसर में माँ भगवती के साथ भगवान शिव , हनुमान जी का मंदिर हैं तथा परिसर में भगवान विष्णु की भी पिंडी है ! इस मंदिर परिसर में भगवान शिव के दो अखंड हैं एक विवाहित तो दूसरे वैरागी शिव हैं ! इस परिसर में हवन कुंड भी है ! यह मंदिर गांव का मुख्य मंदिर है ! इसकी स्थापना लगभग १९३६ के लगभग की गयी है ! माँ का मंदिर संगेमरमर से सजा हुआ है !

माँ भगवती
इस मंदिर परिसर में गर्भ ग़ृह माँ भगवती को समर्पित है जहाँ माँ भगवती अपने सातो बहनो के साथ पिंडियो में निवास करती हैं ! माँ भगवती कुरौनी गाँव की ग्राम देवी हैं !

भगवान शिव
इस मंदिर परिसर में एक मंदिर भगवान शिव का है जहाँ भगवान शिव माता पार्वती एवं गणेश भगवान के साथ विराजमान हैं!

हनुमान जी
इस मंदिर परिसर में एक मंदिर राम भक्त हनुमान जी का है जहाँ संकट मोचन हनुमान जी विराजमान हैं!